GRP लाइन में सैनिक सम्मेलन करते एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला
सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री आशुतोष शुक्ला द्वारा आज जीआरपी लाइन में एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सम्मेलन के दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि पुलिस बल की मजबूती और कुशलता का आधार उसके कर्मठ अधिकारी और कर्मचारी हैं। उन्होंने सभी से संवाद कर उनकी चुनौतियों को समझा और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। सम्मेलन के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव का प्रतीक है, जिससे अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।