बाराबंकीः उपनिदेशक पंचायती राज ने पंचायत भवन का किया निरीक्षण, छात्रों से की बातचीत
May 23, 2025
मसौली/ बाराबंकी। उपनिदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही ने पंचायत भवन का आकस्मिक निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस दौरान उन्होंने सीएसी केंद्र का निरीक्षण करते हुए पंचायत सहायक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में छात्रों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई की जानकारी ली। छात्रों को मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद देते हुए सरकारी नौकरी पाने वाले छात्रों से संवाद किया।उपनिदेशक ने पंचायत भवन की वाल पेंटिंग की सराहना की और वाटर कूलर, सामुदायिक मिलन केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायत कार्यालय का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मसौली के सीएसी केंद्र का भी जायजा लिया और पंचायत सहायक से योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय कुमार शुक्ला, डी पी एम शिवम अवस्थी, डी सी हर्षित मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, मुईन अंसारी, पंचायत सचिव जैसराम, संजीव कुमार सिंह, मोनिका वर्मा, विनोद कुमार राव आदि लोग मौजूद रहे।