अमेठी: सड़क हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत
May 02, 2025
अमेठी। रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार को टेरी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 65 वर्षीय रामबरन यादव की मौत हो गई। दुबेपुर गांव निवासी रामबरन डेयरी से दूध देकर साइकिल से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से रामबरन का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची मुंशीगंज पुलिस ने घायल को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुंशीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।