पाक ने रिहायशी इलाकों में की गोलीबारी - अमित शाह
May 30, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से पाकिस्तान को लताड़ लगाई. उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुंछ से शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने हमारे धार्मिक स्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, हमने पाक में घुसकर जवाब दिया. गृहमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायराना था. उन्होंने भारतीय सेना की भी तारीफ की.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ''पाकिस्तान ने धार्मिक स्थानों पर हंगामा किया. आम लोगों पर हमला किया. जो लोग हताहत हुए, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने का एक कार्यक्रम किया गया. ये सरकारी नौकरी या मुआवजा आपके जीवन में हुई क्षति को पूरा नहीं कर सकता, लेकिन ये भारत सरकार, जम्मू कश्मीर सरकार और देश की जनता की भावनाओं का प्रतीक है.''
अमित शाह ने कहा, ''पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला हुआ. आतंक के खिलाफ मोदी जी की नीति के तहत हमने 7 तारीख की रात को पीओके और पाकिस्तान में जो आतंकवादी अड्डे थे, उसको ध्वस्त कर दिए. पहली बार भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर खड़े हुए आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को ध्वस्त किया और करारा जवाब दिया. भारत की जनता की ओर से नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णय, सेना का अद्भुत साहस और मारक क्षमता और इंटेलिजेंस एजेंसी की सटीक सूचना की वजह से ये हो पाया.''
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ''हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. पाकिस्तान का एक भी नागरिक हताहत नहीं हुआ था. उनकी सेना पर हमला नहीं हुआ था. इसके बावजूद बौखलाए हुए पाकिस्तान ने दूसरे दिन भारत में रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की. इसका सबसे बड़ा नुकसान हमारे पुंछ को हुआ. पुंछ में आजादी के बाद शायद पहली बार गोली बारी हुई.''