शाहबाद: उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला आरक्षी सुधा,संध्या और कल्पना हुई सम्मानित
May 28, 2025
शाहबाद। थाना शाहबाद पर तैनात तीन महिला आरक्षियों को उनके द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बुधवार को सम्मानित किया गया। तीनो महिला आरक्षियों को सीओ कार्यालय में पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिए गए।
बुधवार को शाहबाद कोतवाली में तैनात तीन महिला आरक्षी संध्या उपाध्याय, कल्पना और सुधा देवी को शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. की तरफ से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तीनो महिला आरक्षियों को सीओ कार्यालय में सीओ हर्षिता सिंह और पत्रकार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष आफताब ने कहा कि पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन समय समय पर सरकारी कर्मचारियों तथा समाजसेवियों को उनका उत्साह वर्धन करने के लिए सम्मानित करता रहेगा।इस दौरान संरक्षक सखावत अली, अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खां, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश शंकर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, संयुक्त सचिव विशाल जोशी, सचिव वीरेंद्र मौर्य, शावेज छोटे, फहीम आतिश, जहीर खा, तकरीर अहमद, धर्मेंद्र सागर, इरफान मलिक, फैजी खा आदि रहे।