अमेठीः अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवसः श्रमिको का डीएम ने किया सम्मान
May 01, 2025
अमेठी। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय चैहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी श्रमिक बंधुओं को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनको संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा आप लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं उन योजनाओं का आप लोग लाभ ले। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित सभी योजनाओं की जानकारी श्रमिक बंधुओं तक पहुंचाई जाए साथ ही निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिक बंधुओं का श्रम विभाग में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में जितनी भी निर्माण इकाई हैं उनमें कार्य कर रहे सभी श्रमिकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व श्रमिक बंधु उपस्थित रहे।