कन्नौज: जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
May 13, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा आज बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होते ही कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
वहीं जारी परिणाम में नगर के जे एस सीनियर सेकेंडरी के शत प्रतिशत छात्र/छात्राओं ने परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 12 में कुल 90 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे जिनमें से तीन छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इनमें से 69 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए। छात्रा सृष्टि गुप्ता द्वारा 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इसी तरह कक्षा 10 में छात्रा कनिष्का ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए , आस्था त्रिपाठी ने 91 प्रतिशत अंक तथा अक्षय पाठक ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर समस्त अभिभावकों, स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अवगत कराया की बहुत कम समय में ही विद्यालय के स्टाफ की कड़ी मेहनत तथा लग्न की वजह से विद्यालय के परीक्षा परिणाम प्रत्येक वर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
