आजमगढः वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बनकट ने लहराया परचम! 100 प्रतिसत रिजल्ट के साथ रचा इतिहास
May 13, 2025
आजमगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परिणाम आते ही छात्रों एवं वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, बनकट (आजमगढ़) में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय ने एक बार फिर 100 प्रतिसत रिजल्ट के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं में समीर ने 90.2 प्रतिसत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया आशा खान 83 प्रतिसत क्षितिज चैहान 81.6 प्रतिसत दीपांश तिवारी 72.5 प्रतिसत, वहीं कक्षा 10वीं में अंशिका सिंह ने 94.5 प्रतिसत अंक प्राप्त कर टॉप किया तथा अमन यादव 94 प्रतिसत अन्य यादव 87.5 प्रतिसत जानवी तिवारी 86.8 परसेंट आनंद राजभर 86.6 परसेंट आयुषी विश्वकर्मा 86.6 प्रतिसत स्वरित सिंह 84.6 प्रतिसत अनुष्का धवल 83.8 प्रतिसत सुजल यादव 82.3 प्रतिसत शिवांगी यादव 81.1 प्रतिसत अंशिका यादव 79.6 प्रतिसत अर्पित सिंह 79.1 प्रतिसत । इन छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
छात्रों ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता एवं वेदांता इंटरनेशनल स्कूल को देते हुए कहा कि विद्यालय ने हर मोड़ पर उनका मार्गदर्शन किया, मनोबल बढ़ाया और सकारात्मक वातावरण प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा, “वेदांता इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से समाज में सकारात्मक सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। आज के परिणाम इस बात का प्रमाण हैं। इसका श्रेय हम अपने मेहनती विद्यार्थियों और समर्पित शिक्षकों को देते हैं जिन्होंने दिन-रात परिश्रम किया।
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का यह परिणाम यह दर्शाता है कि जब शिक्षा में अनुशासन, समर्पण और संस्कार का समावेश होता है, तब सफलता अपने आप विद्यार्थियों के कदम चूमती है।इस मौके पर शिवाजी सिंह, अहमद अजाज, बड़ेश्वर गिरी, सुप्रिया राय, सुनील तिवारी, रजनीश यादव, अनिल कुमार शुक्ला, इंद्रजीत साहनी, सुनील चैरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
