Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंड: सीएम की प्रेरणा से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व


देहरादून। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारीध्जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किए जाए।

मा0 सीएम की परिकल्पना से डीएम सविन शहर में यातायात प्रबंधन के साथय नई स्लिप रोड, रांउड अबाउट व फ्लाईओवर के साथ ही चैक चैराहें को पारंपरिक शैली में निर्मित, विकसित, विस्तारित कर रहे हैं। यातायात प्रबंधन के लिए 11 चैक चैराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम युद्धस्तर पर गतिमान है। डीएम के निश्चय अनुरूप 05 वर्ष में प्रथम बार, प्रमुख चैराहों पर लगे पुलिस के 100 सीसीटीवी कैमरों को जनसुरक्षा के दृष्टिगत स्मार्ट कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट कर दिए गए हैं। वहीं स्मार्ट सिटी अंतर्गत 66 बस स्टॉप पर लगी 66ग्5 हाईटेक डिजीटल डिवाइस सक्रिय किया गया हैं डीएम ने एचपी के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि एक भी डिवाईस डाउन हुआ तो कार्यों का भुगतान नही किया जाएगा।

देहरादून में बन रही उत्तराखंड की पहली इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ग्रीन बिल्डिंग एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। कार्यदायी संस्था जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरूप तय समय में इसका निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कार्यदायी संस्था को साइट पर पर्याप्त संख्या में मैन, मशीनरी और मटेरियल के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाने और कंक्रीट प्लांट की परमिशन के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्थानीय लोक संस्कृति एवं पारंपरिक शैली में निर्माणाधीन दिलाराम चैक, कुठाल गेट, घंटाघर, साईं मंदिर चैक चैराहों पर मानसून से पहले सिविल वर्क पूरे किए जाए। शहर में यातायात प्रबंधन के लिए महाराणा प्रताप, आईटी पार्क, नालापानी, मोथरोवाला, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, प्रेम नगर, सुद्वौवाला, धूलकोट तिराहा, रांगडवाला तिराहा, सेलाकुई बाजार तिराहा एवं डाक पत्थर सहित सभी 11 चैक चैराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने आईएसबीटी में ड्रेनेज सिस्टम के तहत आरसीसी पाइप इंस्टॉलेशन, चैंबर निर्माण कार्यो को 05 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। आईएसबीटी में चन्द्रबनी साइट वाले ड्रेनेज क्लीनिंग के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम को तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने और मानसून से पहले ड्रेनेज की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रिंस चैक पर अवशेष सीवर मेनहोल निर्माण एवं कनेक्टिविटी ना होने के कारण ओवरफ्लो की स्थिति के निस्तारण हेतु विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्या के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत संचालित समस्त कैमरों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की। डीएम के निश्चय अनुरूप 05 वर्ष में प्रथम बार, प्रमुख चैराहों पर लगे पुलिस के 150 सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किए जा चुके है। जिलाधिकारी ने कहा कि दून इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़े लाइव कैमरा केबल एवं बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाले जिम्मेदार विभाग को चिन्हित किया जाए। बोर्ड बैठक में इसको रखें। ताकि जिम्मेदार विभाग से नुकसान की भरपाई की जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सख्त लहजे में हिदायत दी कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यदायी संस्था ने जो कार्य पूर्ण कर लिए है, उनका सर्टिफिकेट भी दें कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण किए गए है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसीईओ तीर्थ पाल सिंह, फाइनेंस एवं वित्त नियंत्रक मनोज कुमार पांडेय, एजीएम कृष्ण पल्लव चमोला, एजीएम फाइनेंस संध्या बिजलवाण, एजीएम आईटी मनवीर जोशी, पीआईयू प्रवीण कुश, ईई सीपीडब्लूडी संजय डंडरियाल, एई डीएससीएल आशीष मिश्रा, बीएसएनएल राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |