पीलीभीतः अंगूरी देवी विद्यालय में हुआ भव्य मातृ सम्मेलन का आयोजन
May 20, 2025
पीलीभीत। विद्यालय अंगूरी देवी स0 बा0 वि0 मं0 इण्टर कालेज में मंगलवार को मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और संस्कृति के उन्न्यन हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वन्दना से हुआ। डाॅ0 रश्मि चैधरी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा छात्राओं व माताओं को स्वस्थ रहने के लिएसफाई व खानपान के विषय में जानकारी दी। राजकीय मेडिकल कालेज की मनोचिकित्सक डाॅ0 पल्लवी सक्सेना ने छात्राओं व माताओं को पूर्व योजना बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी व मानसिक बीमारी न हो इसके बारे में जागरूक किया। शैक्षिक उन्न्यन के लिए डाॅ0 रेनू सक्सेना ने सभी माताओं को प्रेरित किया। विद्यालय के संरक्षक ओम प्रकाश ने मातृ सम्मेलन में मातृशक्ति को कुटुम्ब प्रबोधन के अन्तर्गत प्राथमिक पाठशाला के बारे में बताते हुए माताओं को प्रेरित करते हुए जागरूक किया। भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के आदरणीय प्रदेश निरीक्षक यशवीर ने माताओं को बच्चों की क्षमतानुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रबन्धिका कुमकुम अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
