कन्नौज: सरकार मुस्तैद थी तो आतंकी घुसे कैसे, विपक्ष से क्यूं नहीं ली जाती राय - शिवपाल
May 27, 2025
तिर्वा /कन्नौज । वकीलों के शपथ ग्रहण समारोह में सपा नेता शिवपाल यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार मुस्तैद थी तो आतंकी कैसे घुस आए।
विवरण के अनुसार तिर्वा बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बृजमोहन सिंह और महामंत्री विपिन द्विवेदी सहित आठ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होने कहा कि यदि सरकार मुस्तैद थी तो आतंकी कैसे घुस आए। सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद विपक्ष ने सरकार का पूरा समर्थन किया। आतंकवाद विरोधी हर फैसले पर सहमति दी। उन्होंने सवाल किया कि जब देश के मामले में विपक्ष साथ देता है तो सरकार विपक्ष से राय क्यों नहीं लेती। वहीं उन्होने हसेरन को तहसील बनाये जाने की बात कही । शिवपाल ने स्थानीय मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सपा शासन में कन्नौज के हसेरन को तहसील घोषित किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने अभी तक काम शुरू नहीं कराया। उन्होंने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर हसेरन को तहसील बनाया जाएगा।