रुद्रपुर: जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को दिए निर्देश
May 30, 2025
रूद्रपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा दृष्टि से लगाए गए सीसी टीवी कैमरों व अग्निशमन यंत्रो को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाये तथा सीसी टीवी कैमरे के स्टोरेज ब्रेकअप पर भी नजर रखे साथ ही वेयर हाउस की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे कार्यालय मंत्री भाजपा गजेन्द्र प्रजापति, जिला अध्यक्ष बसपा चन्द्रशेखर राव आदि उपस्थित थे।।