बाराबंकीः इलाज के बहाने भाई ने लूट ली पूरी जिंदगी की कमाई, बुजुर्ग अली अहमद की आँखों में अब सिर्फ आँसू
May 01, 2025
बाराबंकी। रिश्तों की नींव जब स्वार्थ पर रखी जाए, तो भरोसे की जमीन कब खिसक जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मसौली कस्बे के भूलीगंज मोहल्ले से सामने आया है, जहां बीमार और अशिक्षित बुजुर्ग अली अहमद अपने ही छोटे भाई अली अकबर की धोखाधड़ी का शिकार हो गए।
22 अप्रैल को इलाज कराने के बहाने अली अकबर अपने पुत्र और एक अन्य व्यक्ति रिजवान पुत्र कल्लू के साथ अली अहमद को बाराबंकी ले गया। वहां रजिस्ट्री ऑफिस में इलाज के लिए ष्सरकारी कार्डष् बनवाने का झांसा देकर कई कागजों पर अंगूठा लगवाया। बुजुर्ग अली अहमद को तब होश आया जब अगले दिन कोई इलाज कराने नहीं आया। पूछताछ करने पर पता चला कि पूरी चल-अचल संपत्ति दान में लिखवाई जा चुकी है।
जब अली अहमद ने अपने छोटे भाई से सवाल किया, तो उसने गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आया। अब पीड़ित अली अहमद अपने बच्चों के साथ न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहा है।
भरोसे के बदले धोखा और रिश्ते के नाम पर बेवफाई का यह मामला न सिर्फ कानून बल्कि इंसानियत को भी झकझोर कर रख देता है। बुजुर्ग की आंखों में बस यही सवाल तैरता है ।क्या अपनों से भी डरना पड़ेगा।