घर में सो रहे दोस्त को उसकी मां के सामने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर मार डाला
May 16, 2025
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के भगीना गांव में गुरुवार देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। युवक ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हमले के वक्त मृतक की मां पास में सो रही थी, जो चीखती-चिल्लाती रही लेकिन आरोपी नहीं रुका।
गुरुवार रात करीब 1:30 बजे भगिना गांव के आशीष शर्मा ने अपने पुराने दोस्त दलीप स्वामी (30 वर्ष) पर उस समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जब वह अपने घर में चारपाई पर सो रहा था। आशीष ने दलीप के सिर और गर्दन पर कई बार कुल्हाड़ी चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी घर से बाहर आया और चिल्लाने लगा, "मैंने दुश्मनी का बदला ले लिया है, अब जो करना हो कर लो।" इस दौरान उसने गुस्से में आकर पास खड़ी गाड़ियों और फर्नीचर को भी कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया।
मृतक दलीप की मां सुगनी देवी ने बताया कि वह पास की चारपाई पर सो रही थीं। अचानक जोर की आवाज से उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि आशीष उनके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा है। वह चिल्लाई, लेकिन आशीष रुका नहीं। जब उन्होंने उठने की कोशिश की, तो आशीष ने टेबल फैन पर भी कुल्हाड़ी चला दी।
दलीप के चाचा शंभू स्वामी ने बताया कि लगभग 4 साल पहले दलीप को नींद में चलने की आदत के चलते वह गलती से आशीष के घर पहुंच गया था और उसकी मां की चारपाई पर जाकर सो गया था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसे समाज ने सुलझा दिया था। लेकिन आशीष ने इस बात को दिल से लगा लिया और अंदर ही अंदर बदला लेने की योजना बनाता रहा। चाचा के अनुसार, आशीष ने 3 साल तक दलीप से दोबारा दोस्ती का दिखावा किया, साथ घूमा-फिरा और भरोसा जीतकर मौके की तलाश में रहा। वारदात से कुछ घंटे पहले भी दोनों गांव में साथ देखे गए थे।
पिलानी थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया कि पुलिस को रात में ही सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिरला अस्पताल को मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी को डिटेन किए जाने की सूचना भी मिल रही है। हालांकि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।