बीसलपुरः गन्ना भुगतान न मिलने से किसान परेशान, बेटियों की शादी के लिए उठा रहे कर्ज
May 14, 2025
बीसलपुर। जनपद पीलीभीत की चीनी मिलों पर किसानों का बकाया अरबों रुपये पहुंच चुका है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। हालात ऐसे हैं कि कई किसान अपनी बेटियों की शादी के लिए भी कर्ज लेने को मजबूर हैं।सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव दिव्या गंगवार ने कहा कि गन्ना राज्य मंत्री खुद इसी जनपद से हैं, बावजूद इसके किसानों को उनका भुगतान नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल किसानों की आय दुगनी करने के भाषण देती है, जमीनी स्तर पर किसानों का शोषण हो रहा है।
दिव्या गंगवार के अनुसार बजाज शुगर मिल बरखेड़ा पर लगभग 140 करोड़ रुपये, पूरनपुर किसान सहकारी चीनी मिल पर लगभग 8 करोड़ और बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल पर लगभग 5 करोड़ रुपये किसानों का भुगतान बकाया है।
उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं, और यदि वे फसल पैदा करना बंद कर दें तो देश की आधी आबादी भूखे रह जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गेहूं और धान क्रय केंद्रों पर किसानों से सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। शिकायतों के बावजूद अधिकारियों की छापेमारी महज औपचारिकता बनकर रह गई है।
किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीसलपुर, पूरनपुर और बरखेड़ा क्षेत्र की चीनी मिलों की भुगतान स्थिति की समीक्षा की गई। जहाँ बीसलपुर और पूरनपुर मिलों ने संतोषजनक प्रगति दिखाई, वहीं बरखेड़ा चीनी मिल की लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, अन्यथा वसूली प्रमाण पत्र जारी करने की चेतावनी दी गई।