मिर्जापुर: वध के लिए ले जाए जा रहे 16 राशि गोवंश के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार
May 14, 2025
अदलहाट/मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में बुधवार को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम हाजीपुर नहर के पास से 03 नफर अभियुक्तगण 1.छोटई यादव पुत्र स्व0 चैथी यादव निवासी भुईलीखास थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर,2.कन्हैया यादव पुत्र राम कृष्ण जा गया। मौके से क्रूरता पूर्वक मारपीट कर वध हेतु ले जा रहे कुल 16 राशि गोवंशो को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।