अमेठीः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक
May 08, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्युतीकरण एवं फर्नीचर से संतृप्त विद्यालयों के बारे में जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं ब्ैत् के माध्यम से सहयोग प्रदान किए जाने हेतु अनुरोध किया गया तथा नगरीय क्षेत्रों में शौचालय एवं मूत्रालय से असंतृप्त विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि उक्त विद्यालयों में नगर पंचायत ध्नगर पालिका आदि के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया गया। नवीन शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य 35000 के सापेक्ष अभी तक 17000 नामांकन हुए हैं तथा प्रेरणा पोर्टल पर 15000 नामांकन अपडेट हैं जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए प्रवेश हेतु निर्देशित किया तथा निचले स्तर पर 3 विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए अनिवार्य रूप से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र प्रवेश कराए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया तथा डीबीटी योजना के अंतर्गत विभिन्न बच्चों के शीघ्र आधार कार्ड बनाए जाने हेतु प्रत्येक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को दो-दो बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे आधारविहीन बच्चों की संख्या शून्य की जा सके और अधिक से अधिक बच्चों को डीवीडी योजना के अंतर्गत निशुल्क यूनिफॉर्म, जूता-मोजा स्वेटर आदि उपलब्ध कराया जा सके। समीक्षा के दौरान आरटीई योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन आने तथा आवेदन के सापेक्ष प्रवेशित बच्चों की संख्या की समीक्षा की गई जिनमें पाया गया कि जनपद अमेठी में वर्तमान शैक्षिक सत्र में 2900 बच्चों का आवंटन हुआ है जिनके सापेक्ष 1900 बच्चो का प्रवेश किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित बेसिक शिक्षा अधिकारी को अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश हेतु निर्देशित किया गया। बेसिक शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा की समीक्षा के अंतर्गत पाया गया कि जनपद अमेठी में 2000 बच्चे दिव्यांग श्रेणी में आते हैं जिसपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष 1500 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनाया जाए तथा नवीन शैक्षिक सत्र में कोई भी दिव्यांग बच्चा प्रवेश से वंचित न रहे। इसके लिए समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मध्यान भोजन के अंतर्गत किचन गार्डन के बारे में समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में किचन गार्डन स्थापित किए जाएं, मौसम के अनुसार बीज की उपलब्धता हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों से संबंध बनाते हुए प्रत्येक विद्यालयों में मौसम अनुकूल बीज उपलब्ध कराया जाए जिससे किचन गार्डन विद्यालयों में स्थापित हो और छात्रध्छात्राओं द्वारा उन सब्जियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड शिक्षाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
