अमेठीः पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पांच घायल
May 02, 2025
अमेठी। क्षेत्र के ठेंगहा गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कराया गया। नीतीश कुमार शर्मा ने संग्रामपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी मंजू सिंह और उनके तीन बेटे सूरज सिंह, शुभम सिंह और शुभ सिंह ने मिलकर उसकी बहन प्रिया को पीटना शुरू कर दिया। जब वह और उसकी मां उर्मिला देवी उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर 112 पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी संग्रामपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। दूसरी पक्ष से मंजू सिंह ने भी संग्रामपुर पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगाया कि जब वह और उनका बेटा सूरज घर पर अकेले थे, तभी उदयराज शर्मा अपने बेटों और रिश्तेदार के साथ घर में घुस आए और मारपीट की। इस घटना में उसे और उनके बेटे को चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।