वर्दी में रील-वीडियो बनाना पड़ेगा भारी, दिल्ली पुलिस ने तैयार की लिस्ट
May 27, 2025
दिल्ली पुलिसकर्मियों ने अब अगर वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील्स या वीडियो बनाए तो उन्हें यह बहुत भारी पड़ सकता है। पुलिस कमिश्नर ने सख्त लहजे में पुलिसकर्मियों को चेताते हुए कहा कि अगर वर्दी पहनकर रील या वीडियो बनाई तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यूनिफॉर्म में सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने वाले पुलिसवालों की हेडक्वॉर्टर लेवल पर एक लिस्ट भी तैयार की गई है। इस लिस्ट में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक शामिल है।
दरअसल, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने अपने अकाउंट बनाए हुए हैं। उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह सभी वर्दी पहनकर रील या वीडियो भी बनाते हुए दिखते हैं और वो भी उस समय जब वह ऑन ड्यूटी होते हैं। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एक लिखित आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट के इंचार्ज को ये आदेश दिया गया है कि वह ये सुनिश्चित करें कि कोई भी पुलिसकर्मी रील या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें।
बता दें कि 24 अगस्त, 2023 को जारी किए गए स्टेडिंग ऑर्डर और पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी के मद्देनजर वर्दी में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की मनाही है। सीपी ने 24 अगस्त 2023 को 16 पॉइंट्स की एक गाइडलाइंस जारी की थी। इसके बावजूद कई पुलिसकर्मियों द्वारा इस नियम की अनदेखी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील पोस्ट करने की घटनाएं सामने आ रही थी। इसके बाद अब पुलिस कमिश्नर ने ऐसी घटनाओं को वर्दी की गरिमा का उल्लंघन और अनुशासनहीनता करार दिया है।