प्रयागराज: नए एडीजी डॉ॰ संजीव गुप्ता से मिले व्यापारी
May 28, 2025
प्रयागराज । प्रयाग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रयागराज के नए एडीजी डॉ॰ संजीव गुप्ता जी से मिलकर प्रयाग के व्यापारियों की ओर से उनका स्वागत किया व परिचयात्मक मुलाकात करी।प्रयाग व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने उनहे उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और यह विश्वास दिलाया कि पूर्व की तरह प्रशासन एवं व्यापारियों का समन्वय और सहयोग सदेव बना रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री राणा चावला, गेस्ट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष श्री गुफरान अहमद, जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्षा अवंतिका टंडन, महासचिव श पल्लवी अरोड़ा, इलाहाबाद मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंब्रीश खुराना , महामंत्री मोहित नैय्यर अकरम शगुन, महमूद अहमद खान ,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं मीरपुर पार्षद साहिल अरोड़ा, महामंत्री निखिल मलंग , शुभम केसर्वानी , प्रदीप सचदेवा, संदीप गुलाटी उपस्थित रहे ।