लखनऊ: रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने सीबीएसईबोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
May 18, 2025
लखनऊ। रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया।यह समारोह गर्व और उपलब्धि का जीवंत प्रदर्शन था। इसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत, दृढता और अध्ययनशीलता के लिए सराहा गया। श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, जिसमें न केवल उनके परिणामों को बल्कि उनके अनुशासन और दृढ़संकल्प को भी मान्यता दी गई जिसने उन्हें सफलता की ओर अग्रसर किया।इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा शांभवी शुक्ला ने जिला टॉपर का स्थान प्राप्त कर संस्थान को और अधिक प्रतिष्ठा दिलाई। उनकी इस उपलब्धि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहित किया।विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक आर०सी०मिश्रा, प्रबंध निदेशक डॉ० प्रशान्त कुमार मिश्रा एवं अध्यक्षा स्मिता मिश्रा ने छात्रों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता ने उपस्थित सभी छात्रों को प्रेरित किया।