अमेठीः जिसने शिक्षकों का एरियर लूटा वही जांच अधिकारी -अब्दुल रसीद
May 15, 2025
अमेठी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संग्रामपुर की क्षेत्रीय इकाई का त्रिवार्षिक अधिवेशन, चुनाव और शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जरौटा के प्रांगण में हुआ। अधिवेशन में कार्यकारिणी के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अवधेश कुमार मिश्र अध्यक्ष और यदुनाथ यादव एक बार फिर तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष और मंत्री चुने गए हैं। अधिवेशन में पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया उर्फ वेतन एक्सप्रेस, और अमेठी विकास खंड के अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। अधिवेशन में शिक्षकों को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए नौनिहालों के अच्छे भविष्य का निर्माण करने और अभिभावकों में विश्वास कायम रखने के संदेश दिए गए। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने शिक्षकों को समय से विद्यालय जाने, शिक्षक डायरी के साथ कक्षा शिक्षण के लिए सचेत किया और कहा कि सरकार शिक्षकों से मल्टी बैरल मिसाइल के रूप में काम ले रही है। शिक्षक समुदाय और अभिभावकों के बीच विश्वास कायम रखें, भ्रष्ट अधिकारियों से डरने की जरूरत नहीं, संगठन हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त लेखाधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि जिसने शिक्षकों की एरियर की धनराशि को लूटा है,वहीं जांच अधिकारी बनाया गया है। शिक्षकों को परेशान करने के लिए कई फर्जी शिकायतें कराई गई हैं।जिस नाम का व्यक्ति धरती पर नहीं है उसके नाम से आई जी आर एस डाली गई है।एस एच ओ की रिपोर्ट में शिकायत झूठी मिली है। बिना शपथ पत्र के शिकायत का कोई औचित्य नहीं होता। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव भारती ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक सभी सरकारों ने बेसिक शिक्षा को लेकर अभिनव प्रयोग किए हैं। निजीकरण की मार से पूरा देश परेशान है। नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देने के साथ बेसिक शिक्षा विभाग को बचाने की गुरुतर जिम्मेदारी भी शिक्षकों के कंधे पर है।