तिलोईः ननिहाल आए युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
May 04, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अन्तर्गत ग्राम कुटमरा के निकट नैय्या नाला पर फांसी के फंदे पर लटका मिला एक शव घटना की जानकारी गांव वालों को तब हुई जब वह अपने मावेशी चराने गये थे लाश पेड़ पर देख कर गांव में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना गांव वालों ने थाना मोहनगंज को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गई बताते चलें कि मृतक मु. रईस अहमद पुत्र मु. जसीम खान निवासी ग्राम व थाना अंसन्दरा जिला बाराबंकी उर्म लगभग 25 वर्ष जिसकी शादी भी हो चुकी थी और डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है इनके पिता मु.जसीम खान की शादी पूर्व में थाना शिवरतनगंज के अन्तर्गत सनातन का पुरवा से हुई थी लेकिन कुछ समय बाद तलक हो गया रईस अहमद अपने पिता मु. जसीम के साथ रहता था मु. जसीम ने दूसरी शादी थाना मोहनगंज के अन्तर्गत तिलोई कस्बा में पूरे पठान मोहल्ला मे जरीना बानो के साथ किया था बेटी अपने पिता अहमद पठान के घर पांच दिन पूर्व आई थी उसके साथ रईस अहमद भी आया था गांव वालों की मानें तो रईस अहमद काफी दिलखुश लड़का था लेकिन दो दिनों से काफी गुमसुम रहता था मां जरीना बानो की मानें तो रविवार सुबह नव बजे दिन में खाना खाकर घर से निकला और फिर उसका शव कुटमरा गांव के आगे नैय्या नाला के पास पेड़ पर लटका हुआ पाया गया इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।