पीडीए और समाजवादियों की ताकत के कारण केंद्र सरकार को यह फैसला आखिर में लेना ही पड़ा
अमेठी। समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव रविवार को अमेठी पहुंचे रामपाटी में सपा युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव की भाई की शादी के बाद नवदंपति को आशीर्वाद देने आए थे, उन्होंने जयसिंह प्रताप यादव के घर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, नवविवाहित जोड़े को उपहार और आशीर्वाद दिया, इस दौरान उन्होंने भोजन भी किया । पत्रकारों से बातचीत में धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना करने के फैसले को समाजवादियों की जीत बताया उन्होंने कहा कि पीडीए और समाजवादियों की ताकत के कारण केंद्र सरकार को यह फैसला आखिर में लेना ही पड़ा।