लखनऊः बीमार भाई को देखकर लौट रही महिला से चालक ने की छेड़खानी, डरकर चलते ऑटो से कूदी पीड़िता, रैपिडो से बुक की थी राइड
May 08, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के ठाकुरगंज मेंअपने बीमार भाई को देखकर घर जाने के लिए रैपिडो से ऑटो बुक कर घर जा रही थी ऑटो चालक ने महिला सवारी को अकेला पाकर छेड़छाड़ की। महिला सुनसान जगह पर आरोपी ने अश्लील हरकत शुरू कर दी महिला ने विरोध करते हुए ऑटो रोकने के लिए कहा, तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। डरकर महिला ऑटो से कूद गई। उसे हल्की चोटें आईं। महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी युवक ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी। उनका हालचाल लेने बहन घर आई थी। बुधवार रात करीब 10.15 बजे बहन वापस जाने के लिए रैपिडो से ऑटो बुक किया। हर गोविंद सिंह राठौर नाम का चालक यूपी 32 एक्सएन 8513 नंबर की ऑटो लेकर पहुंचा। बहन ऑटो में बैठकर आम्रपाली से बंधे वाली रोड की तरफ जा रही थी। कुछ देर बाद उन्होंने बहन को कॉल करके घर पहुंचने के बारे में पूछा। जवाब मिला कि ऑटो चालक छेड़खानी कर रहा है, किस रास्ते पर ले जा रहा है जानकारी नहीं है। बहन ने ऑटो रोकने के लिए बोला, लेकिन चालक और तेज भगाने लगा। कुड़िया घाट के पास भीड़ होने से ऑटो की स्पीड थोड़ी कम हुई। इस पर बहन वहां पर चलते ऑटो से कूद गई। ऑटो में टिफिन औ पर्स छूट गया। चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। ऑटो से कूदने से बहन के चोटें गई। वहीं ठाकुरगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं।