Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इंग्लैंड में भी टीम इंडिया की लुटिया डुबोएगा ये खिलाड़ी


आईपीएल का ये सीजन तो अब समापन की ओर है और कुछ ही दिन बाद सारा फोकस इंग्लैंड सीरीज पर होने वाला है। भारतीय ​क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। जहां पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जाएगी। अभी तक इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि ये बात तय मानी जा रही है कि इस टीम में ऋषभ पंत जरूर होंगे। ऋषभ पंत जिस तरह का प्रदर्शन इस साल के आईपीएल में अब तक कर रहे हैं, उससे नहीं लगता कि वे इंग्लैंड में भी कुछ कर पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के सामने संकट और भी गहरा सकता है।

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा है, लेकिन वे अब तक केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं। 27 करोड़ी ​ऋषभ पंत का अब तक इस साल आईपीएल में प्रदर्शन आप देखेंगे तो दंग रह जाएंगे। ऋषभ पंत इस साल अब तक आईपीएल में 11 मैच खेलकर केवल 128 रन ही बना सके हैं। उनका औसत 12.80 का है और वे 99.22 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इस साल पंत ने अब तक 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। वे अब तक इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 61वें नंबर पर हैं। कई गेंदबाज तक उनसे ज्यादा रन बना चुके हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस साल के आईपीएल से अभी तक बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन बाहर होने में ज्यादा देरी भी नहीं है। टीम ने अब तक इस साल 11 मैच खेलकर पांच मैच जीते हैं और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एलएसजी की टीम अभी अंक तालिका में नंबर सात पर है। तीन टीमों ने अब तक प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, यानी अब केवल एक ही स्पॉट बाकी है। इसके लिए सबसे तगड़े दावेदार मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटलस हैं। एलएसजी की टीम अभी बाहर नहीं हुई है, लेकिन एक मैच हारते ही टीम बाहर हो जाएगी। उसे यहां से अपने सारे मैच जीतने होंगे, जो काम काफी मुश्किल है।

इस बीच बीसीसीआई ने भारत की ए टीम का तो ऐलान कर दिया है, जिसमें ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है, लेकिन सीनियर टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि वे इस टीम में जरूर होंगे और हो सकता है कि उन्हें उपकप्तान भी बनाया जाएं। अगर पंत टीम में होते हैं तो फिर ये भी पक्का है कि पंत प्लेइंग इलेवन में भी खेलेंगे। जिस तरह का फार्म लेकर अभी पंत खेल रहे हैं, उससे नहीं लगता कि वे इंग्लैंड में भी कुछ करिश्मा कर पाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का टेस्ट में प्रदर्शन वैसे भी बहुत अच्छा नहीं है। पंत अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेलकर केवल 781 रन ही बना पाए हैं। इसमें उनक औसत 39.05 का रहा है। वहीं अगर इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़ों की बात करें तो वहां वे अब तक 9 मैच खेलकर 556 रन बना पाए हैं। इंग्लैंड में उनका औसत केवल 32.70 का ही रह जाता है। जब विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं और पंत का ये हाल है तो फिर समझा जा सकता है कि इंग्लैंड में टीम इंडिया का हाल क्या होने वाला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |