उन्नाव: हादसे में बच्ची की मौत, कोतवाली प्रभारी ने दी मदद
May 27, 2025
उन्नाव। जिले में सफीपुर कोतवाली प्रभारी ने परिवार की मदद की। कोतवाली प्रभारी एस.एन. त्रिपाठी ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली 6 वर्षीय बच्ची के परिवार को आर्थिक सहायता दी है। जानकारी के अनुसार सफीपुर थाना क्षेत्र के नैनीखेड़ा निवासी संजय राजपूत की बेटी अंशिका की 22 अप्रैल को पिकअप लोडर की टक्कर से मौत हो गई थी। वाहन नंबर न्च् 77 ज् 2884 की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी ने मृतक बच्ची के भाई-बहन की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। उन्होंने दोनों बच्चों को स्कूल बैग, किताबें और यूनिफॉर्म दी है। साथ ही दोनों बच्चों को 10-10 हजार रुपये की सहायता भी प्रदान की है। 27 मई को थाना प्रभारी ने बच्ची के माता-पिता को थाने बुलाकर यह राशि सौंपी।