उन्नाव: पिकअप और डीसीएम की टक्कर में खलासी की मौत
May 30, 2025
उन्नाव। जिले के बिहार थाना क्षेत्र में लालकुआं ओवरब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय खलासी महेश की जान चली गई। महेश रूपखेड़ा गांव के रमेशचंद्र का पुत्र था। वह महिंद्रा पिकअप में खलासी का काम करता था।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। उसने सामने जा रही डीसीएम को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग घायल महेश को शौ शय्या अस्पताल बीघापुर ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता रमेशचंद्र ने थाना बीघापुर में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक के पिता रमेशचंद्र ने थाना बीघापुर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक की तेज और लापरवाह ड्राइविंग से यह हादसा हुआ। महेश अपने परिवार का एकमात्र सहारा था।
थाना प्रभारी बीघापुर राजपाल के अनुसार भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।