शुकुलबाजारः श्रम सचिव का तीन दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी शुरू
May 29, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र में तीन दिवसीय श्रम विभाग के विशेष सचिव कुणाल सिल्कू के आकांक्षी ब्लॉक निरीक्षण के पूर्व तैयारी के लिए जिले के सक्षम अधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया है।बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने शिवली गांव के आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार वर्मा व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। वही डीडीओ वीरभान सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज से जानकारी हासिल कर तैयारियों की व्यवस्था देखी। तथा पत्रावलियों को तैयार रखने का निर्देश दिया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष श्रम सचिव कुणाल सिल्कू का 30, व 31 मई तथा 1 जून को आकांक्षी ब्लाक शुकुल बाजार का निरीक्षण कार्यक्रम लगा है।