बेशर्मी : चलते मैच में बीच मैदान पर खिलाड़ी ने उतार दी पैंट, अंपायर-फील्डर सब चौंक गए
May 01, 2025
क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुई. टेस्ट क्रिकेट का इंग्लैंड में काफी महत्त्व है, क्रिकेट का 'मक्का' भी इंग्लैंड में ही है. लेकिन कई बार ऐसी चीजें हो चुकी हैं, जिससे लगता है कि इंग्लैंड का क्रिकेट अब नया रूप ले चुका है. काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न टू में लंकाशायर बनाम नॉर्थम्पटनशायर मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने ग्राउंड पर अपनी पैंट उतार दी. इस समय वहां खड़े फील्डर्स भी अपना मुंह छुपाने लगे, अंपायर उनके पास पहुंच गए जबकि कमेंटेटर्स भी बहुत हैरान रह गए.
बल्लेबाज बोहनन लंकाशायर टीम के लिए खेलते हैं. फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपनी पैंट उतार दी और वहीं ड्रेस बदलने लगे, उनको बीच मैदान पर गार्ड पहनता देख सभी हैरान रह गए. कमेंटेटर्स को भी सुना जा सकता है, वह इससे काफी हैरान रह जाते हैं. अजीबोगरीब तरीके से गार्ड पहनते समय वह उनकी पैंट से उलझ भी गया, इस दौरान उन्हें और समय लगा और ये देखने में थोड़ा अजीब भी लग रहा था. कमेंटेटर्स, दर्शक और अन्य खिलाड़ी हैरान तो थे लेकिन उनकी हंसी भी छूट गई.
इसके बाद भी उनकी पैंट पहनने की जद्दोजहद चलती रही, गार्ड पहनने के बाद भी वह अपनी पैंट को ऊपर करने में कई बार उलझे. वह खुद भी इस दौरान लगातार हंसे जा रहे थे.
इसके बाद भी जोश बोहनन को कप्तान ने सिली पॉइंट पर लगने को कहा तो विकेट कीपिंग पैड को पैंट के अंदर करने की कोशिश की. नियमानुसार बल्लेबाज के अनुसार बल्लेबाज के समीप फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी पैड को बाहर नहीं पहन सकता. इस दौरान अंपायर भी उनसे पूछ रहे थे कि भाई ये क्या किए जा रहे हो आप.