Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

आरजे महवश से अफेयर की खबरों के बीच किस बॉलीवुड स्टार के घर शिफ्ट हो रहे युजवेंद्र चहल


युजवेंद्र चहल का नाम कई दिनों से आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है. हालांकि दोनों ने अफेयर की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है. इसी बीच चहल ने मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट किराए पर लिया है. कहा जा रहा है कि वह अब मुंबई में ही शिफ्ट होंगे. चहल अभी IPL 2025 में खेल रहे हैं, जहां वह पंजाब किंग्स टीम में शामिल हैं. वह इस सीजन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.

युजवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक हुआ है, उनका घर हरियाणा में हैं और अभी तक वह वहीं रह रहे थे. आपको बता दें कि तलाक के समय ऐसी ख़बरें आई थी कि चहल इस बात से नाराज हैं कि धनश्री हरियाणा में नहीं बल्कि मुंबई में ही रहना चाहती है जबकि चहल हरियाणा नहीं छोड़ना चाहते थे. खैर, अब चहल ने मुंबई में लग्जरी फ्लैट ख़रीदा है, जिसके सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए उन्होंने 10 लाख रुपये दिए हैं.

खबर के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने जो फ्लैट किराए पर लिया है, उसका एक महीने का किराया 3 लाख रुपये हैं. चहल ने ये 2 साल की लीज पर लिया है, और इसका कॉन्ट्रैक्ट इसी साल 4 फरवरी को हुआ.

मुंबई में चहल का नया फ्लैट अंधेरी वेस्ट में है, जो एक पॉश एरिया है. 1,399 स्क्वायर फ़ीट का ये अपार्टमेंट एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी होस्ट सूरी नताशा (Suri Natasha) का है. इस कॉन्ट्रैक्ट में ये भी मेंशन है की पहले साल के बाद इसका किराया 5 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा.

बॉलीवुडशादी ने आरजे महवश के हवाले से बताया था कि वो भी मुंबई में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई में घर खरीदना उनके लिए कितनी बड़ी बात है. उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ जब उनके माता-पिता ने पहली बार इस घर को देखा.

धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ कई बार देखा गया, दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी एक साथ मैच देखने हुए नजर आए थे. तभी से उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगी, हालांकि इससे पहले भी दोनों की साथ में फोटो वायरल हुई थी लेकिन तब महवश ने उसे गलत बताया था.

महवश युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने पंजाब किंग्स के मैच में भी आई थीं. सीएसके के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद महावश ने चहल की तारीफ़ में स्टोरी शेयर की. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, वह IPL के सबसे महंगे स्पिनर गेंदबाज हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |