शाहबाद: ढकिया आसफपुर मार्ग का होगा चैड़ीकरण, निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी
May 14, 2025
शाहबाद। नगर के तहसील रोड यानी शाहबाद - ढकिया मार्ग के चैड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग तैयारियों में जुट गया है। यह सड़क दस मीटर चैड़ी की जाएगी, फिलहाल इस समय यह सड़क 7 मीटर चैड़ी है। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो इस सड़क को दस मीटर चैड़ा करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन से मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। शासन की मंजूरी मिलते ही शाहबाद ढकिया मार्ग के चैड़ीकरण का काम शुरू होगा और सड़क को दोनों ओर से डेढ़ डेढ़ मीटर चैड़ा कर दस मीटर किया जाएगा। यह मार्ग शाहबाद से आसफपुर होते हुए कछला गंगाघाट मार्ग को भी जोड़ता है।
पीडब्ल्यूडी विभाग शाहबाद ढकिया मार्ग को दस मीटर चैड़ा करने के लिए प्रस्ताव बनाने की तैयारियां कर रहा है। फिलहाल यह सड़क 7 मीटर चैड़ी है। यह मार्ग कछला गंगाघाट मार्ग को जोड़ता है। प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य शुरू हो सकेगा। जहां जहां अतिक्रमण है उसको भी हटवाया जाएगा
सुरजभान-एई पीडब्ल्यूडी रामपुर