सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। चुनाव आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही एल्डर कमेटी ने सोमवार, 5 मई 2025 को नामांकन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक आमंत्रित किए जाएंगे।
एल्डर कमेटी ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वर्तमान में मतदाता सूची का निर्माण कार्य जारी है, जिसमें एसोसिएशन के सभी योग्य अधिवक्ताओं को शामिल किया जा रहा है।
एल्डर कमेटी में कार्यवाहक चेयरमेन ललित अरोरा, रमाशंकर टंडन, जयवीर सिंह तथा सत्य प्रकाश भटनागर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पाल सिंह, महामंत्री ध्रुव कुमार सक्सेना, डीजीसी सिविल अजय गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल कृष्ण और हर स्वरूप सिंह को भी चुनाव समिति में शामिल किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष चुनाव में कई नए चेहरे मैदान में उतर सकते हैं, जिससे मुकाबला रोचक होने की संभावना है। निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने हेतु समिति ने पारदर्शी प्रणाली अपनाने का निर्णय लिया है।
एल्डर कमेटी शीघ्र ही चुनाव की विस्तृत अधिसूचना जारी करेगी, जिसमें नामांकन, छंटनी, मतदान और मतगणना की तिथियों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
बार एसोसिएशन के चुनाव हमेशा से मुरादाबाद के कानूनी हलकों में चर्चा का विषय रहे हैं। इस बार भी अधिवक्ता समुदाय के बीच उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।