लखनऊ: बैंक कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड ब्लाक होने का झांसा दे जालसाजों ने खाते से उड़ाए 48 हजार रुपये
May 01, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक खाताधारक से जालसाजों ने बैंक कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड ब्लाक होने का झांसा दे आनलाइन 48 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर हड़प लिया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित विभागीय आवास पानी की टंकी कष्णा नगर निवासी तपेश कुमार शर्मा पुत्र ज्ञानेश कुमार शर्मा के अनुसार बीते 16 फरवरी की शाम करीब चार बजे कालर ने अपना परिचय स्टेंट बैंक आफ इंडिया क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट कर्मचारी मनोज के रूप में देते हुए उनका क्रेडिट कार्ड ब्लाक होने की बात कहते हुए चालू रखने के लिए वाट्सएप के माध्यम से सदेश आया कि आपका काम प्रोसेसिंग में है और उसे जी मेल के माध्यम से स्टेट बैंक की साइट पर ओटीपी प्राप्त होने लगे एवं वह किसी और के नम्बर पर फारवर्ड होने लगे इसके बाद जी मेल के माध्यम में उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से बीडीईबी टेक्नोलॉजी पराग आईएनएन नामक कपंनी को 48 हजार रुपये का पेमेंट हो गया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने एसबीआई कस्टमर केयर को काल कर क्रेडिट कार्ड ब्लाक करा साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।