लखनऊ: 34 मोहनलालगंज सपा सांसद आरके चौधरी ने मतीन सिद्दीकी को विधानसभा बीकेटी का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया क्षेत्र में खुशी की लहर
May 23, 2025
बीकेटी/ लखनऊ। लोकसभा क्षेत्र 34 मोहनलालगंज समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ख्वाजापुर रजौली निवासी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मतीन सिद्दीकी को बीकेटी विधानसभा क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया यह कदम क्षेत्रीय विकास और जनहित के मुद्दों को और अधिक मजबूती उठाने की दिशा में अहम माना जा रहा है ।
सांसद श्री चौधरी ने नियुक्ति पत्र सौपते हुए कहा मतीन सिद्दीकी लंबे समय से एक पुराने अनुभवी सामाजिक तथा कुशल जमीनी स्तर पर काम करने वाले संघर्षील युवा नेता है इन्हें क्षेत्र की सामाजिक एवं भौगोलिक स्थिति का अच्छा ज्ञान है जनता से गहराई से जुड़े हुए है उनका समाज सेवा और राजनीति में लंबा अनुभव है मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह मेरी जनहितकारी सोच और योजनाओं को धरातल पर उतरने में सफल रहेंगे सांसद श्री चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया की मतीन सिद्दीकी अब बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभी सरकारीध् गैर सरकारी बैठकों में संसद का प्रतिनिधित्व करेंगे इस नियुक्ति की सूचना जिला अधिकारी जिला पुलिस आयुक्त उप जिला अधिकारी बीकेटी चिनहट खंड विकास अधिकारी और सभी बीकेटी के अंतर्गत थाना प्रभारी को प्रेषित कर दी गई है ताकि प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर जिला महामंत्री शब्बीर खान जिला उपाध्यक्ष टीबी सिंह इब्राहिम मंसूरी बचान सिंह यादव जिला कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद विधानसभा अध्यक्ष बीकेटी अजय रावत प्रदेश सचिव मोइन खान सगीर अहमद अंगूर लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव शौकत अली के साथ उपस्थित सभी नेताओं ने बधाई दी
श्री मतीन सिद्दीकी की नियुक्ति की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया कार्यकर्ता और जनता ने इस फैसले को दूरदर्शी और जनहितकारी निर्णय बताया। सांसद प्रतिनिधि मतीन सिद्दीकी ने कहा यह मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों हैं मैं सांसद के विश्वास पर खड़ा उतरने हुए विकास एवं जन सेवा शोषित वंचितों दलितों पिछड़ों गरीबों मजदूरों की आवाज बनकर कार्य करूंगा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जन सेवा को प्राथमिकता दूंगा।