मुरादाबाद: रुकमणि में हुए एसआर प्रीमियर लीग के दो मैचसालिम रॉयल ने 29 रन से जीत हासिल की: चिश्ती सुपर किंग्स ने 41 रन से जीता दूसरा मुकाबला
May 01, 2025
मुरादाबाद । स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकैडमी और रुक्मणी क्रिकेट अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एस आर प्रीमियर लीग में बृहस्पतिवार को रुक्मणी क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड पर दो मैच खेले गए। पहला मुक़ाबला एस आर किंग्स और सालिम रॉयल के बीच मैच खेला गया जिसमें सालिम रॉयल ने 29 रन से जीत हासिल की। दूसरा मुक़ाबला एस आर टाइटंस और चिश्ती सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें चिश्ती सुपर किंग्स ने 41 रन से जीत हासिल की। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सालिम रॉयल ने निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान मौहम्मद अरीब ने 25 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदत से 49 व अक्षत प्रताप ने 36 रन बनाए। एस आर किंग्स के लिए गेंदबाज़ी में अनिकेत ने 2 व आज़ाद सिंह, कृष्णा यादव और रुद्राक्ष ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस आर किंग्स 20.5 ओवर में 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए कृष्णा यादव ने 49 व शदाब खान ने 23 रन बनाए। सालिम रॉयल के लिए गेंदबाज़ी में मौहम्मद अरीब ने 3 व आसिम खान ने 2 विकेट लिए। मैन आफ़ द मैच मौहम्मद अरीब को चुना गया। दूसरे मैच में चिश्ती सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 24.3 ओवर में 7 विकेट 183 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान साहिब पाशा ने शानदार 51 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहाब तुर्क ने 37 व मौहम्मद अमान ने 31 रन बनाये। एस आर टाइटंस के लिए गेंदबाज़ी में राजा ने 2 व मौहम्मद शान, आरिज़ आलम, ध्रुव और सोहिब ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस आर टाइटंस 22 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। टीम के लिए दिपेश दीक्षित और आरिज़ आलम ने 28-28 रन बनाए। चिश्ती सुपर किंग्स के लिए गेंदबाज़ी में मौहम्मद हुसैन ने 3 व इज़रान ने 2 विकेट लिए। मैन आफ़ द मैच मौहम्मद हुसैन को चुना गया।अंपायर की भूमिका में मौहम्मद सायम और शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर मौहम्मद अरीब और अशरफ़ रजा रहे। मैच के दौरान रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष सिद्धार्थ मलिक, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ी, मौहम्मद हसीन, मौहम्मद शाहिद, मौहम्मद हसीब, सरफराज पाशा, मौहम्मद खालिद, मौहम्मद उमर, ओम दत्त शर्मा, तरुण चीमा, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।