प्रतापगढः एन्टी करप्शन के हत्थे चढ़ा राजस्व निरीक्षक, पैमाइश के लिए मांग रहा था 25 हजार घूस
May 28, 2025
प्रतापगढ़/कौशाम्बी। भूमिधरी जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक को घूस मांगना महंगा पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर एन्टी करप्शन ने जाल बिछाकर राजस्व निरीक्षक को घूस लेते हुए रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया और उसको अपने साथ प्रयागराज उठा ले गई।
कौशाम्बी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई मुराईन का पुरवा गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र स्व.मैकू लाल ने सोमवार को एन्टी करप्शन टीम से शिकायत किया था कि गांव में स्थित अपनी भूमिधरी जमीन की वह पैमाइश करने के लिए उसने एसडीएम सिराथू के न्यायालय में मुकदमा किया है। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक मेवालाल को जमीन की पैमाइश एवं पत्थर नसब करने का आदेश दिया है लेकिन राजस्व निरीक्षक मेवालाल पुत्र शंकर लाल द्वारा पत्थर नसब करने के लिए 25 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी। राजस्व निरीक्षक द्वारा कई बार घूस की मांग की जाने से परेशान होकर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एन्टी करप्शन की टीम प्रयागराज यूनिट से कर दी। बुधवार को करीब दो बजे एन्टी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक मेवालाल को उनके शहरी आवास वार्ड नम्बर 8, राम लीला मैदान, सिराथू, जनपद कौशाम्बी से 25 हजार घूस लेते हुए रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया और उनको अपने साथ प्रयागराज उठा ले गई। टीम द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम वर्ष 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। एन्टी करप्शन टीम की कार्यवाही से समूचे तहसील परिसर में हड़कम्प मचा रहा। गौर तलब है कि 30 अप्रैल को एन्टी करप्शन प्रयागराज द्वारा प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील में चकबंदी अधिकारी राजेश त्रिपाठी को भी दस हजार रुपए घूस लेते हुए कुंडा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजलि यादव, निरीक्षक रविन्द्र सिंह, निरीक्षक वर्षा श्रीवास्तव, अनिरुद्ध कुमार बलवंत, सुभाष चंद्र द्विवेदी, दीपक शुक्ला, विकास पांडेय, वेद प्रकाश मिश्र, योगेंद्र सिंह, सुनील यादव सहित कई सारे सदस्य मौजूद रहे।