कई घर, गाडी, शो रूम सहित करोड़ों का मालिक है मौत का सौदागरगौरीगंज/अमेठी। जनपद अमेठी मे कल नशे के खिलाफ पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुये गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बाराबंकी ने मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जनपद अमेठी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा ले जाकर बेचने वाला है । उक्त सूचना दबिश देकर खड़ी बलेनो कार को घेर लिया गया ।वही एएनटीएफ बाराबंकी व गौरीगंज पुलिस ने गौरीगंज अन्तर्गत सम्राट फैक्ट्री के लिंक रोड पर नाम त्रिलोचन गिरि पुत्र स्व0 कैलाश गिरि निवासी ग्राम पूरे गोसाईं, जंगलरामनगर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 47 वर्ष को गिरफ्तार किया। वही तलाशी के दौरान 01 अदद वीवो फोन, 30,600- रुपये नगद, 01 अदद आधार कार्ड बरामद हुआ व बलेनो कार सं0 यू0पी0 36 के 0501 की तलाशी से डिग्गी में 02 बोरों में कुल 14 पैकेट गांजा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि बरामद गांजे के संबन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बेचने का काम करता हूं ।
मैंने कुछ गांजा को अपने घर में जानवरों के बांधने की जगह पर जमीन में प्लास्टिक के ड्रम में गाड़ कर व कुछ गांजा को बोरियों में रखकर कण्डे व भूसे के नीचे छिपाकर रखा है । वही पुलिस टीम द्वारा कुल 100 किलो 200 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बरामद किया गया। सूत्रो की माने तो पकडा गया तस्कर करीब 20 वर्षो से नशे का काला कारोबार कर रहा था और पुलिस को इस बात की जानकारी ही नही थी। सूत्र यह भी बताते है कि उक्त करोवारी कई कई घर, शो रूम सहित करोणो का मालिक भी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पकडा गया करोबारी त्रिलोचन गिरी जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है, उसने तस्करी के जरिए अरबों की संपत्ति खड़ी कर ली है। उसका रामनगर के गोंसाई जंगल में करोड़ों का आलीशान मकान है, गौरीगंज कस्बे और हाईवे पर तीन आलीशान मकान हैं, जबकि लखनऊ में भी उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
