प्रतापगढ़। श्री गंगा दशहरा महोत्सव मां बेल्हा देवी धाम की बैठक मां बेल्हा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 20वां श्री गंगा दशहरा महोत्सव की रूपरेखा तय की गई। गंगा दशहरा महोत्सव 5 जून को मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई। 5 जून को पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं व विद्युत झालरों से पूरे परिसर को सजाया जाएगा। शाम को 21000 दीपों से सभी घाटों और मंदिर को प्रकाशमय करके भव्य मां सई गंगा की महा आरती होगी। मां गंगा के अवतरण की झांकियो के साथ भजन संध्या की प्रस्तुति होगी।जो देर रात तक चलेगी एवं प्रसाद का वितरण होगा।
समिति के अध्यक्ष मां बेल्हा देवी धाम के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह (मुन्ना भैया) ने सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए कहा। नए घाटों पर भी प्रकाश आदि की व्यवस्था करने का समिति को जिम्मेदारी दी। मुन्ना भैया ने कहा कि यहां की सभी व्यवस्थाएं मां बेल्हा देवी स्वयं देखती हैं हम सब मां की कृपा से इस पावन पर्व में शामिल हो रहे हैं। मां की बड़ी कृपा है।
आयोजन की पूरी रूपरेखा समिति के संयोजक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य रखी। जिसे अध्यक्ष जी ने समय से सारी तैयारी पूर्ण करने का निवेदन किया। मंगला प्रसाद (रघ्घु पंडा) को समय से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई।इस अवसर पर जगदंबा प्रसाद (जग्गू पंडा),सुरेश मास्टर, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, आलोक, अरविंद, प्रदीप, मनोज पंडा, मनीष, गोलू ,राजू, पवन पटवा, बाबा सिंह, मुकेश आदि उपस्थित रहे।