'रेड 2' को पहले ही दिन मिली 6 फिल्मों से टक्कर, फिर भी बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
May 01, 2025
अजय देवगन की 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड का सेकेंड पार्ट आज 1 मई को सिनेमाहॉल में रिलीज हो चुका है. रेड 2 के साथ अमय पटनायक बन बॉलीवुड के सिंघम फिर से पूरी टीम के साथ छापा मारने आ चुके हैं. हालांकि, इस बार अजय देवगन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं बल्कि कई कई फिल्मों से टक्कर करनी पड़ रही है.
आज ही साउथ की दो फिल्में हिट द थर्ड केस और रेट्रो भी रिलीज हुई हैं. इसके अलावा, संजय दत्त की द भूतनी और हॉलीवुड की थंडरबोल्ट्स भी आज ही रिलीज हुई हैं. जाट और केसरी 2 पहले से ही सिनेमाहॉल में हैं. यानी रेड 2 के सामने एक नहीं बल्कि अलग-अलग इंडस्ट्री की कुल 6 फिल्में हैं. इसके बावजूद फिल्म ने ओपनिंग डे पर बढ़िया शुरुआत की है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज अभी तक कितनी कमाई कर ली है
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़ों का ब्यौरा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, रेड 2 ने पहले दिन 3:05 बजे तक 7.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें अभी और इजाफा हो सकता है.
रेड 2 से पहले इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर का कलेक्शन बेहद बेकार रहा है. कुछ ही फिल्में जिन्होंने ठीकठाक कलेक्शन किया है उनमें नंबर एक पर विक्की कौशल की छावा है जिसने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाए थे.
दूसरे नंबर पर सिकंदर ने 26 करोड़ की ओपनिंग ली. तो वहीं स्काई फोर्स तीसरे नंबर पर थी जिसने 12.25 करोड़ कमाए थे. जाट चौथे नंबर पर 9.5 करोड़ के साथ और केसरी 2 पांचवें नंबर पर 7.75 करोड़ के साथ थी.
अब रेड 2 ने सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 को ही नहीं बल्कि स्काई फोर्स के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ छोड़ने की तैयारी करती दिख रही है. हालांकि, फाइनल आंकड़े आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म इसमें सफल हो पाई है या नहीं.
रेड 2 का डायरेक्शन इसके पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले राजकुमार गुप्ता ने किया है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं तो वहीं रितेश देशमुख नेगेटिव किरदार में दिखे हैं. वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित स्याल भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 का बजट सिर्फ 40 करोड़ है.