प्रतापगढः आम उत्पादक 100 किसानों को आम बैगिंग का किया गया वितरण
May 03, 2025
प्रतापगढ़। फलपट्टी विकास योजनान्तर्गत जनपद के आम उत्पादक किसानों को एक्सपोर्ट क्वालिटी का आम फल तैयार करने हेतु 100 किसानों को 100 हेक्टेयर बाग के लिए आम बैगिंग का वितरण विकास खण्ड कुण्डा के सभागार में जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर सहायक उद्यान निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व विनय कुमार सिंह, उद्यान निरीक्षक संदीप सिंह एवं रिसता प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 (एफपीसी) के निदेशक डॉ0 अकरम बेग उपस्थित थे। डॉ0 अकरम बेग द्वारा कई वर्षो से आम का निर्यात विदेशों में किया जा रहा है। आम निर्यात को बढ़ावा देने के लिए डॉ0 अकरम बेग से किसानों का सम्पर्क कराया गया, जिसमें उच्च गुणवत्तायुक्त आम का निर्यात करते हुए किसानों को अधिकाधिक लाभ दिलाया जा सके।