पूर्व-आईपीएस अमिताभ ठाकुर के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था को लेकर जिलाध्यक्ष ने महामहिम के नाम ज्ञापन सौपा।
सोनभद्र। 21 अप्रैल सोमवार को आजाद अधिकार सेना पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यंत दयनीय स्थिति तथा स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आम जन से की जा रही भारी लूट के संबंध में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार हेतु यह प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया है।
हम सभी इस बात से परिचित है कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए तमाम बहुआयामी कार्यों की आवश्यकता है किंतु गहन विचार विमर्श के बाद पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए निम्न कदम तत्काल उठाए जाने नितांत अनिवार्य है।
1-प्राइवेट अस्पतालों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाया जाय।
2-प्राइवेट चिकित्सालयों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ आने वाले सभी शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लिया जाना और उनका अधिकतम 15 दिनों में निश्चित रूप से निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाना प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सालय और निजी चिकित्सकों के स्थान को यथासंभव पारदर्शी बनाया जाना तथा उनके द्वारा अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्त सुविधाओं तथा उनके लिए निर्धारित दरों को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाना।
3-प्रत्येक स्तर के सरकारी डॉक्टर के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में एक तीन सदस्यी कमेटी के द्वारा जांच करते हुए 15 दिनों में शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाना।
4-सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के इलाजों और दवाओं के लिए अधिकतम धनराशि की सीमा को सुनिश्चित करते हुए उसे सार्वजनिक किया जाना ।
5-आयुष्मान भारत योजना से संबंधित प्रत्येक जिले के प्रत्येक तथ्य को जिला सीएमओ कार्यालय तथा जिला चिकित्सालय में पूरी तरह से सार्वजनिक करते हुए इस तथ्य से आम जन को अवगत कराया जाय।
6-हमे पूर्ण विश्वास है कि जनहित से जुड़े इन अत्यंत आवश्यक कार्यों को तत्काल सुनिश्चित करने के लिए आपके स्तर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री को समुचित निर्देश अविलंब निर्गत किए जाएंगे,। जिलाध्यक्ष शोबित सिंह ने कहा कि लगातार यह अभियान चलता रहेगा और पार्टी के निर्देशानुसार कमियों को पत्र के माध्य से अवगत कराया जाएगा।