जिला अस्पताल लोढ़ी में रात्रि में चार से पाँच हॉस्पिटलों के निजी संचालक मरीज को लोकेशन पर उठा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो मरीज को जिला अस्पताल से उठाने के लिए चढ़ावा चढ़ रहा है।
सोनभद्र। जिला अस्पताल लोढ़ी में इस कदर दलालों को एंट्री हो गई है कि निजी हॉस्पिटल लोढ़ी के सहारे आश्रित, चार पाँच हॉस्पिटल के लोग लोकेशन पर उठा रहे हैं मरीज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी मौत का सौदा करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्यालय पर करीब एक दर्जन अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिसमे हॉस्पिटल के कई गाड़िया हैं जो बिना नम्बर की चलती है जिसमे मरीज उठाने में आसान रहता है ।इनके आदमी पूरे क्षेत्र में फैले हुए हैं। यह गरीबों का शोषण कर मरीजों को अपने जाल में फंसा कर निजी अस्पतालों में ले जाते है। आखिर कार जिला अस्पताल में इतना सिकोटी डियूटी होने के बाद भी मरीज निकल
जा रहे हैं संदेह में भी है सिकोटी मुख्यालय से लेकर उरमौरा तक अवैध हॉस्पिटल बिना पंजीयन चल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग मुख दर्शक बना हुआ है इतना ही नही जिले में बिना मानक व अप्रशिक्षित लोग दुकान चला रहे हैं। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी, गर्भपात एजेंटों के माध्यम से अंजाम दिया जा रहा है। अस्पताल तक मरीजों को पहुंचाने के बाद एजेंटों को निर्धारित कमीशन दे दिया जाता है।