उ० प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल ने खसरा रजिस्टर को लेकर दिया ज्ञापन कहा कि पूर्व डीएम ने सर्वे का दिए थे आदेस।
सोनभद्र। नगर में फुटपाथ व व्यवसाईयों के लिए चयनित स्थानो पर स्थान आवाटित करने के सम्बन्ध में ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सौपा जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि नगर की सबसे बड़ी समस्या खसरा रजिस्टर की है उ प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल विगत कई वर्षो से खसरा रजिस्टर बनाये जाने के लिए संघर्ष कर रहा है जिसके परिणाम स्वरूप खसरा रजिस्टर बनाये जाने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी एस राजलिगंम ने सर्वे का आदेश दिया सर्वे पूरा हुआ जो लगभग 3 वर्ष से प्रकाशन का इन्तजार कर रहा है, जिला उपाध्यक्ष सदीप सिंह चन्देल ने कहा कि जिला प्रशासन से सम्पर्क करने पर पता चला कि खसरा रजिस्टर प्रकाशन के लिए नगर पालिका परिषद सोनभद्र को दिया गया है जिलाध्यक्ष युवा रमेश जायसवाल नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने कहा कि जनहित में खसरा रजिस्टर का प्रकाशन अविलम्ब किया जाय जिला महामंत्री राजेश बंसल जिला कोषाध्यक्ष अजित जायसवाल ने कहा कि व्यापारी की समस्या जनहित को प्राथमिकता दी जाय फुटपाथ व्यवसाईयों के अध्यक्ष रामचन्द्र सोनकर ने कहा कि फुटपाथ व्यवसाईयों को टिन शेड बनाकर स्थान दिया जाय जिसका किराया देने के लिए हम सभी तैयार है बिना स्थान के हमे न हटाया जाए हम सभी फुटपाथ व्यवसाई हर सहयोग को तैयार हैं।इस मौके पर प्रकाश केशरी,राजेश जायसवाल, अभिषेक केशरी, अशू अग्रहरी, रितु अग्रहरी, श्याम केशरी समेत फुटपाथ व्यसाई मौजूद थे।