Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: रेही गांव में कोटे की दुकान को ग्रामीणों के बयान को पलट कर उल्टा कोटेदार को जेल भेजने की धमकी, सप्लाई इंस्पेक्टर ने जड़ा ताला।

रेही गांव में कोटे की दुकान को ग्रामीणों के बयान को पलट कर उल्टा कोटेदार को जेल भेजने की धमकी, सप्लाई इंस्पेक्टर ने जड़ा ताला।

अधिकारियों के मनमानी रवैया से परेशान जनता ने लगाया राशन की दुकान पर ताला पहुचे कलेक्ट्रेट।

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

सोनभद्र। घोरावल विकासखंड हमेशा सुर्खियों में मनमानी रवैया को लेकर रहा है एक ताजा मामला आया है जहां पर रेही गांव के ग्रामीणों द्वारा सप्लाई इंस्पेक्टर के ऊपर आरोप लगाया गया की सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा मनमानी तरीके से लोगों के बयान को बदलकर सरकारी राशन की दुकान को निलंबित कर दिया गया जब जब सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा दूसरे दुकान को अटैच कर खाद्यान्न उठाने अपनी टीम लेकर पहुंचे तो पूरे गांव के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान पर ताला लगा दिया और सप्लाई स्पेक्टर का विरोध प्रदर्शन करने लगे आपको बताते चलें की आकृतिक जनता आज बृहस्पतिवार को अपनी न्याय की फरियाद लेकर 50 से 60 की संख्या में जिलाधिकारी दरबार पहुंची जहां पर जनता ने कोटा निरस्त न करने की बात कही वही अधिकारियों द्वारा समस्या के निस्तारण को लेकर भरोसा भी दिलाया गया वही ग्राम पंचायत के वासियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर अपने चहते को दुकान आवंटित करना चाहते हैं जिसको लेकर हम लोगों का बयान भी बदल दिया गया जबकि हम लोग कोटेदार के साथ हैं वहीं दुकान संचालक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता के सामने ही सेल फोन पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी द्वारा मुझे जेल भेजने की बात कही जा रही है वहीं आक्रोशी जनता ने कहा की इसी दुकान से हम राशन उठाएंगे वरना हमारे गांव से राशन की दुकान को हटा दिया जाए। इस मौके पर अमरनाथ,बसन्त,सजंय,रमेश,जगदीश ,राजनरायन,देव कुमार,रामसुरेश,राजवंती,भगत सिंह,मीरई,लालवती,राधा,रामसूरत,रामलाल,ममता समेत सैकड़ो ग्रमीण मौजूद रहे। 
वही इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत रही होगी या कोई मामला रहा होगा हालांकि हम इसको दिखवा लेते हैं क्या मामला है।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |