लखनऊः युवा अधिवक्ता कस्तूबानंद पाठक का दौरान ईलाज निधन
April 09, 2025
लखनऊ। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से राजधानी लखनऊ में पंजीकृत अधिवक्ता श्री कस्तूबानंद पाठक एडवोकेट का दौरान ईलाज निधन हो गया, अंतिम संस्कार सायं 4.30 बजे बैकुंठधाम गोमती नगर में होना सुनिश्चित, मृत्यु की खबर लगते ही अधिवक्ता भाइयों बहनों व न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों का श्रद्धांजलि अर्पित करने का लगा तांता।
अधिवक्ता कस्तूबानंद पाठक एडवोकेट के निधन पर रंजोगम जाहिर करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन व प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद जावेद कैसर एडवोकेट ने बताया कि युवा अधिवक्ता स्व 0 कस्तूबानंद पाठक एडवोकेट का इलाज सिविल हॉस्पिटल में हुआ परंतु अथक प्रयास के बाद भी निधन को टालने में असफल होने से अधिवक्ता समाज ने एक उभरते हुए युवा अधिवक्ता व प्रत्येक अधिवक्ता कार्यक्रम आयोजन में शामिल रहने वाले सक्रिय एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अधिवक्ता को खो दिया जिससे अपूर्णीय क्षति हुई जिसकी निकट भविष्य में पूर्ति होना नामुमकिन है।