शुकुलबाजार: पहलगाम आतंकी हमलाः निकाला कैंडल मार्च ,की पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
April 24, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में शुकुल बाजार कस्बे के गायत्री नगर तिराहे पर लोगों ने बृहस्पतिवार की शाम में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टो को आतंकवादियों ने मंगलवार को मार दिया था, इसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखा। बृहस्पतिवार को कस्बे में शुभम शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्श सिंह ,स्वयंसेवक दीपक पाठक ,प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान त्रिभुवन यादव ,उदय नारायण मिश्र ,रमेश तिवारी ,हरकेश तिवारी उमेश मिश्रा ,राजकुमार शुक्ल आदि के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और भारतीय सेना व प्रधानमंत्री कार्रवाई करें के नारे लगाते हुए लोग आगे बढ़े। इसके बाद लोगों ने हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।