लखनऊ: रेड रोज पब्लिक स्कूल ने पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया
April 24, 2025
लखनऊ। रेड रोज पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।इस समारोह में सम्मानित अतिथि, शिक्षक और गौरवान्वित माता-पिता उपस्थित थे। शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।मुख्य अतिथि, रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन स्मिता मिश्रा ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ और विद्यार्थी गर्व और उपलब्धि की भावना के साथ सभागार से बाहर निकले।