कन्नौजः बाबा साहब से हम सबको बहुमूल्य संविधान दिया - रजनी
April 24, 2025
तिर्वा/कन्नौज। डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सा महाविद्यालय, तिर्वा में आयोजित संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर “सम्मान सभा “ कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री रजनी तिवारी वही विशिष्ट अतिथि तौर मंत्री असीम अरुण व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे ।मंच पर विधायक कैलाश राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत,अरविंद भदौरिया ,लाला भाई पटेल सहित अन्य पधाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने भारत माता व बाबा साहब के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम किया वही प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि बाबा साहब ने हम सबको बहुमूल्य संविधान दिया विश्व का सबसे बड़ा संविधान आज हमारा है जो बाबा साहब की देन है जो आज दिखावे में संविधान की प्रक्रिया लिए घूम रहे हैं वह लोग सदैव बाबा साहब को अपमानित करते आए हैं बाबा साहब ने सदैव गरीब वंचित कमजोर को न्याय दिलाने का काम किया है उसी को आगे बढ़ते हुए आज मोदी जी गरीब वंचित सोशित समाज के लिए काम करते हुए उनको विकाश की मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रहे है मोदी जी ने बाबा साहब के सपने को पंख देने का काम किया है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री असीम अरुण ने बाबा साहब को प्रणाम करते हुए कश्मीर की पहलगाम की घटना को कायराना हमला बताते हुए उसकी निंदा की तो यह भी कहा घटना के तुरंत बाद से ही हमारे प्रधानमंत्री ने इस हमले का जवाब देते हुए कार्रवाई भी प्रारंभ करदी है मोदी जी आज सबका साथ सबका विकास करते हुए बाबा साहब के सपने को पूरा कर रहे हैं ।कांग्रेस सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है आज वोट की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव जय भीम का नारा लगा रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने मुख्यमंत्री रहते कभी वंचित समाज के लिए कोई काम नहीं किया उल्टा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया और बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया वह यही नहीं रुके उन्होंने भगवान बुद्ध की माता महामाया के नाम से बने जिले का नाम भी बदल दिया था वही मोदी जी ने बाबा साहब के जुड़े स्थान को पंच तीर्थ के नाम से विकसित किया है।
इसी क्रम में सांसद सुब्रत पाठक ने कहा की 2014 के बाद सरकार नहीं बनी पहली बार व्यवस्था का बदलाव हुआ था 2014 से पहले सनातन के आयोजन पर हमले होते थे बाबा साहब के कार्यक्रम आयोजन पर भी हमले होते थे उनके आयोजनों को बंद कर दिया जाता था और परमिशन नहीं दी जाती थी बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन इस देश के लिए दे दिया आरएसएस ने बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाया और जातिवाद पर कड़ा प्रहार किया बाबा साहब ने संविधान की रचना की। कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहब की समाधि स्थल के लिए जगह देने से मना कर दिया था स हमारी सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया है आज बाबा साहब के संविधान की वजह से आज एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री है ।
जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया व विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब को सम्मान देने का काम किया है हमने पुनः मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा बीजेपी बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही है।गरीवो, वंचितों, शोषितों को न्याय दिलाने का जो सपना बाबा साहब ने देखा था उसको आज मोदी जी पूरा कर रहे हैं ।
इस अवसर पर कश्मीर में धर्म पूँछ कर आतंकवादी हमलों में मारे गए पर्यटकों को सभा की ओर से २ मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मौके पर भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।