Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अंबेडकर जयंती: कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी बुरे दिन-मायावाती


आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है। 14 अप्रैल, 1891 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम मायावती ने बाबा साहेब की जयंती पर देशवासियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने अंबेडकर जयंती को लेकर खास संदेश लिखा है। बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा, 'संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आज उनकी जयंती पर अंबेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देशभर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित हैं। इसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट करते हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अंबेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।'

अंबेडकर जयंती के अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा, 'देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह बीजेपी शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ’अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुखद व चिन्तनीय है।'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |